केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक खराब हो गई है, महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वे स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. ये घटना उस वक्त हुई जब नितिन गडकरी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो रहे थे.
राष्ट्रगान के लिए खड़े होते समय ही अचानक से वो बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त महाराष्ट्र के गवर्नर सी विद्यासागर राव भी मंच पर मौजूद थे. उनके बेहोश होते ही पूरी सभा में अफरा-तरफरी मच गई, कोई उन्हें पानी के छींटे मारने लगा, तो कोई अन्य उपाय करने लगा, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद से उनके स्वास्थ का कोई समाचार नहीं मिला है. अहमदनगर के महात्मा फुले एग्रीकल्चरल कॉलेज में नितिन गडकरी कॉन्वोकेशन सेरेमनी के मौके पर शिरकत करने पहुंचे हुए थे.
नितिन गडकरी केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री हैं, इसके अलावा उन पर ही गंगा नदी की सफाई की भी जिम्मेदारी है. आपको बता दें कि नितिन गडकरी की तबीयत इससे पहले भी कई बार खराब हो चुकी है. कुछ समय पहले ही एक रैली के बाद उनकी तबीयत अचानक गड़बड़ हो गई थी. गडकरी ने कुछ साल पहले ही वजन घटाने के लिए ऑपरेशन भी कराया था. नितिन गडकरी एक समय भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी नागपुर से सांसद हैं.