नाइजीरिया के मुर्तला मुहम्मद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसी घटना हुई जिससे वहां हड़कंप मच गया। लागोस शहर के इस हवाई अड्डे पर टेकऑफ कर रहे एक विमान के पंख पर एक व्यक्ति चढ़ गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि घटना से विमान में मौजूद सभी यात्री इस दौरान घबरा गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान को खुलासा नहीं किया गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अजमान एयर का बोइंग 737 जैसे ही रनवे पर उड़ान भरने ही वाला था कि एक व्यक्ति तेजी से विमान की तरफ आता दिखाई दिया। ऐसे में पायलट ने इंजन को पहले धीमा किया फिर उसे बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया, ‘वह दौड़ता हुआ विमान के करीब आया। उसके हाथ में सूटकेस था। पहले उसने सूटकेस को इंजन के अंदर रख दिया और फिर विंग पर चढ़ गया। ‘
विमान के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का विडियो बना लिया, जिसमें व्यक्ति को विमान के पंखे पर चलते हुए देखा जा सकता है। घबराए लोगों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण चालक दल से निकासी द्वार खोलने को कहा। व्यक्ति को बाद में नाइजीरिया के हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
https://twitter.com/Frenchring51/status/1152566480556290048
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal