खुदरा महंगाई से राहत मिलने के बाद अब थोक महंगाई के मोर्चे पर भी राहत की खबर आई है। अगस्त महीने में डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर 4.53 फीसद रही है। जुलाई महीने में थोक महंगाई 5.09 फीसद रही थी। गौरतलब है कि अगस्त महीने में ही खुदरा महंगाई बीते 10 माह के निचले स्तर पर पहुंच गई थी।
मासिक आधार पर अगस्त में खाद्य थोक महंगाई दर -0.86 फीसदी से घटकर -2.25 फीसद पर आ गई है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 1.73 फीसद से घटकर -0.15 फीसद पर आ गई। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.26 फीसदी से बढ़कर 4.43 फीसदी पर आ गई जबकि फ्यूल एवं पावर की थोक महंगाई दर 18.1 फीसदी से घटकर 17.73 फीसद रही है।
खाने पीने की चीजें हुईं सस्ती: अगस्त में सब्जियों की थोक महंगाई दर -14.07 फीसद से घटकर -20.18 फीसद रही। वहीं अंडे, मांस की थोक महंगाई दर 0.87 फीसद से घटकर 0.59 फीसद पर आ गई। इसके अलावा दालों की थोक महंगाई दर -17.03 फीसद से बढ़कर -14.26 फीसद रही है।