अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यूक्लियर बटन वाले बयान ने उत्तर कोरिया समेत पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. इस बयान के साथ ही सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ गई थी. क्या डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं? इन सभी सवालों का जवाब अब ट्रंप के मेडिकल चेक-अप से मिलेगा. अगले सप्ताह व्हाइट हाउस में ट्रंप का फॉर्मल हेल्थ चेक-अप होगा.
71 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप का चेक-अप कोई और नहीं बल्कि वही डॉक्टर करेंगे जिन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का चेक-अप किया था. चेक-अप के बाद रिपोर्ट का कुछ हिस्सा सार्वजनिक भी किया जा सकता है. हालांकि, ये जरूरी नहीं है कि उन्हें अपने दस्तावेज़ सार्वजनिक ही करने हों. अमेरिकी कानून के मुताबिक, उनके पास इन्हें प्राइवेट रखने का भी अधिकार है. ये चेक-अप करीब दो घंटे का होगा, कई टेस्ट होंगे.
कौन-से टेस्ट होंगे?
# ब्लड टेस्ट
# यूरिन टेस्ट
# हार्ट टेस्ट
# सोने की आदत का टेस्ट
# सेक्स लाइफ
कहां होगी जांच?
अमेरिकी राष्ट्रपति की जांच देश के सबसे बड़े मिलिट्री अस्पताल में होगी. वॉशिंगटन डीसी स्थित वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में अगले शुक्रवार ट्रंप की मेडिकल जांच हो सकती है. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का ये पहला नॉर्मल चेक-अप होगा.