मानसून का जोर भले थम गया हो लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। पिछले सप्ताह देश के कई शहरों में लगातार बारिश होने की खबरें सामने आईं। कहीं सर्दी ने आहट दी तो कहीं तापमान सामान्य बना रहा। मौसम का ताजा अनुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में देश के कुछ शहरों में तेज बारिश हो सकती है। आइये जानें कहां कैसा मौसम रहेगा।

– तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है। यह बारिश राज्य के कराईकल, पुदुच्चेरी, पम्बन जैसे शहरों में देखी जाएगी।
– आगामी 24 घंटों में आंध्र प्रदेश तट, दक्षिणी कर्नाटक, केरल, और ओड़ीशा के तटीय हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। तमिलनाडु में इस दौरान बारिश जारी रहेगी।
– पंजाब और हरियाणा के पश्चिमोत्तर मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। यह बारिश ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इससे बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal