एक तरफ जब पूरा देश होली के रंगों में डूबने के लिए तैयार है, हम और आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो उस दिन घर पर ही बैठकर बोर होने का प्लान बना रहे होंगे। अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं तो जान लें ऐसे 5 शानदार टिप्स जो बिना रंग हाथ लगाए भी आपको अच्छा महसूस करवा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो मजेदार टिप्स….
शॉपिंग
शॉपिंग करना भला किसे अच्छा नहीं लगता। अगर आप बिना घर से बाहर निकले खुद को पेमपर करना चाहते हैं तो जनाब ऑनलाइन शॉपिंग का लुत्फ उठाइए। रोजमर्रा के कामों के बीच अगर शॉपिंग के लिए वक्त न निकाल पाए हो तो इस छुट्टी का फायदा उठाकर बस कर अपनी पसंदीदा ड्रेस ऑर्डर कर दीजिए।
अगर बहुत समय से बिजी शेडूयल के चलते कोई मूवी नहीं देखी है तो बैग उठाइए और सिनेमाघर का रूख कर लीजिए. ऐसा करना न सिर्फ आपका मूड फ्रेश कर देगा बल्कि आप अच्छा भी फील करेंगे।
केमिकल भरे रंगों से त्वचा खराब होने के डर से अगर आप घर से निकलना ही नहीं चाहते तो बेहतर होगा अपने अंदर छिपे उस किताबी कीड़े को जगाएं जो स्कूल , कॉलेज के बाद कहीं सो गया था। अपनी मनपसंदीदा चाय या कॉफी के एक कप के साथ किताब के पन्ने पलटने शुरू कीजिए। यकीन मानिए आपको बीते दिन याद आ जाएंगे।
कहते हैं जो लोग घर में पैट पालते हैं वो भावनात्मक और मानसिक रूप से बेहद मजबूत होते हैं। तो इस होली अगर आप घर से बाहर निकलकर रंग बिरंगे रंगों से खुद को रंगवाना नहीं चाहते तो अपने पैट को थोड़ा वक्त देकर उसके साथ खुद को भी एक प्यारे से अहसास से रंग दीजिए।
अपनी होली को खास बनाने के लिए अपने चुनिंदा खास दोस्तों को घर पर बुलाकर डांस पार्टी ऑगनाईंज कर सकते हैं। इस पार्टी में आप अपने पसंदीदा गानों पर जैसे ही आप थिरकेंगे आपके पूरे हफ्ते की थकान झट से गायब हो जाएगी।