Redmi K20 Series Offer: अगर आप रेडमी का नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो महंगे फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. शियोमी (Xiaomi) के रेडमी K20 सीरीज़ के फोन पर कंपनी भारी ऑफर उपलब्ध करा रही है. इस ऑफर के तहत रेडमी K20 सीरीज़ पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं अडिशनल डिस्काउंट के तहत फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
फोन में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया, जिसपर कोर्निंग ग्लास की प्रोटेशन दी गई है. फोन में Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है जो मिड रेंज्ड है. स्मार्टफोंस के लिए यह क्वॉलकॉम की सबसे प्रीमियम चिप है. कैमरे की बात करें तो इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गयॉ है. इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Redmi K20 Pro के फीचर्सशियोमी Redmi K20 Pro में 6.39 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.9% है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रॉसेसर Snapdragon 855 दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने इसमें Adreno 640 GPU लगाया है. इस फोन में भी 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.