कई बार पूजा करते समय हमारे साथ कुछ अजीब सी हरकते होती हैं जैसे यदि ध्यान पाठ या पुजा करते समय आपके आंखो से आँसू निकल आए तो इसका एक अलग रहस्य होता हैं। ऐसे में आपको यह जानना अतिआवश्यक हैं कि पुजा पाठ करते समय आपके आंखो से आँसू निकल आए तो आपको ईश्वर की दिव्यशक्ति कोई संकेत दे रही होती हैं।
क्यों आते है आँखों से आसूं:
जब ध्यान या पाठ पुजा करते समय आपके आंखो से आँसू आ जाए तो इसका मतलब होता हैं कि ईश्वर आपको कोई संकेत दे रहे हैं। अर्थात आप जिस भगवान का ध्यान या पुजा पाठ कर रहे हैं उनसे आपका कनेक्शन हो गया हैं और आपकी पुजा भी सफल हो गयी हैं।
जिस प्रकार भूख लगने पर खाने का दिल करता हैं ठीक उसी प्रकार जब पुजा करते हैं तो आप अपने ईश्वर से जुड़ जाते हैं। ऐसे में वैसे तो भारत में बहुत सारे मंदिर और बहुत सारे देवी-देवता हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति को कैसे पता चले की उसे किस भगवान या किस पूजा स्थल पर जान चाहिए।
तुम्हें जिस भी तीर्थस्थान और जिस भी भगवान की पुजा करने पर आंखो में आँसू आ जाए तो वही भगवान और तीर्थस्थान तुम्हारे लिए उपयुक्त हैं। भगवान आपके पुजा से प्रसन्न हुये और अब आपकी सारी मनोकामना पूरी हो सकती है।