अक्सर हम सुनते आए हैं कि घर में पेड़ लगाने से शुभ होता है, किसी की भी बुरी नजर नहीं पड़ती हैं और इसके साथ ही हमारा वातावरण भी हरा भरा रहता है, लेकिन हमें ये भी पता होना चाहिए कि घर में कौन सा पेड़ लगाए। तो आइए जानते हैं घर में कौन सा पेड़ किस दिशा में लगाया जाए तो, वह शुभ फल देगा-आंवला: कुछ लोग घर में शांति के लिए आंवला का पेड़ लगाते है और वह भी उत्तर दिशा और पूरब दिशा में तो यह अत्यंत लाभदायक है। यह आपके कष्टों का निवारण करता है।
आम: ज्यादातर घरों में आम के पेड़ लगे होते हैं और लोग बड़े शौक से अलग-अलग तरह के आम का पेड़ लगाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका घर के आसपास लगा होना आपको किस तरह की हानि पहुंचा सकता है? दरअसल घर के पास आम का पेड़ होना आपके बच्चों पर बुरा असर डालता है। ऐसे पेड़ शौक से तो कभी न लगाएं और यदि पहले से मौजूद हो तो आप यह कर सकते हैं कि इस पेड़ के पास ऐसे पेड़ लगाएं जो शुभ माने जाते हैं। जैसे- नारियल, नीम, अशोक आदि का पेड़ आप लगा सकते हैं।