हर इंसान जीवन में सफल होना चाहता है। कई बार इंसान कई बार प्रयास करके हार जाता है लेकिन उसे कही कोई नौकरी नहीं मिलती और ना ही कही कोई रोजगार प्राप्त नहीं होता हर तरफ से निराशा ही हाथ लगती है।अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो हम आपको कुछ उपाय बताते है जी के करने से आपको लाभ अवशय मिलेगा।
चमत्कारिक टोटके:
# सात तरह का अनाज ले और उस अनाज को आपस में मिलाए और अपने ऊपर से सात बार फेर कर सुबह रोज थोड़ा थोड़ा पक्षियों को डाले आपको फायदा अवशय मिलेगा।
# हर शनिवार को शनि जी के मंदिर जाकर शनिदेव को सरसो का तेल और काले तेल अर्पण करे और ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र के 43 जप करें।
# जल्दी नौकरी की चाहत है तो उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो अपने घर में लगाए और उनकी पूजा करे। पीपल के पेड़ में जल अर्पित करे और पितरो और देवताओ को याद करे।
# घर में बिना किसी को बताये किसी भी रोज किसी कुए में दूध डाल दे इससे आपको अवशय फायदा मिलेगा।