नोटबंदी के बाद एक बार फिर कैश की किल्लत देश के कई राज्यों में देखने को मिल रही है. एटीएम से कैश गायब होने की वजह से लोगों के सामने कई दिक्कतें पेश आ रही हैं.
अगर आप भी कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं, तो कई जगहों पर आप इससे निजात पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास कुछ चीजें तैयार होनी चाहिए. आगे हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो कैश की किल्लत के इस वक्त में आपका जीवन आसान करेगा और आपको एटीएम के चक्कर काटने से भी कुछ हद तक निजात मिल सकती है.
मोबाइल वॉलेट्स: अगर आप अपने घर की रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदना चाहते हैं और आपके पास कैश नहीं है, तो आप मोबाइल वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पेटीएम, यूपीआई और भीम ऐप समेत कई विकल्प मौजूद हैं.
दरअसल नोटबंदी के बाद दुकानदारों और अन्य लोगों ने बड़े स्तर पर पेटीएम व मोबाइल वॉलेट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इससे आप उस दुकान पर राशन खरीदने पहुंच सकते हैं, जहां आपको इसकी सुविधा मिल जाए.
नेट बैंकिंग: कैश की किल्लत के दौरान आपके लिए काम आसान करने में आपके बैंक की नेटबैंकिंग काम आ सकती है. इससे आप न सिर्फ ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, बल्कि कई मामलों में आप दुकानदार को सीधे उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
छोटे लेनदेन के लिए आप आईएमपीएस की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, बड़े फंड ट्रांसफर के लिए आप एनईएफटी का विकल्प चुन सकते हैं. यह विकल्प उनके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है, जिन्होंने बड़ी रकम किसी को देनी है.
डेबिट व क्रेडिट कार्ड:भले ही एटीएम से कैश न निकल रहा हो, लेकिन डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आप कर ही सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी और अन्य लेनदेन के लिए आप डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है, तो आप अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड से जरूरी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.
चेक बुक: कैश की किल्लत को देखते हुए आप अपनी चेक बुक को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं. यह माध्यम कारोबारियों के लिए सबसे मुफीद होगा. इसके साथ ही अगर आपको बड़ी रकम देनी है, तो उसे कैश देने की बजाय आप चेक दे सकते हैं.
घर में पड़ा कैश: आपके पास घर में जो कैश पड़ा है, उसे भी आप इस्तेमाल में ला सकते हैं. हालांकि कोशिश ये जरूर कीजिए कि जहां कैशलेस लेनदेन हो जाए, वहां कैश का इस्तेमाल करने से बचें.
इससे जब तक कैश की किल्लत खत्म नहीं हो जाती, तब तक आप जरूरी कामों के लिए कैश का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे आपको एटीएम और बैंक के चक्कर काटने से निजात मिल जाएगा.
ध्यान रखें: कैश की किल्लत के इस वक्त में उपरोक्त बताई गई सुविधाएं आपके लिए काम आसान कर सकती हैं. इन चीजों को अगर आप अभी उपयोग नहीं करते हैं, तो इनका इस्तेमाल शुरू करना भी काफी आसान है. हालांकि यूज करने के दौरान सावधानी जरूर बरतें.