जब भी आपको कोई तकलीफ होती है जैसे पेट दर्द, बदन दर्द तो हम दर्द से तुरंत राहत के लिए पेन किलर्स का सहारा लेते हैं. लेकिन इनसे होने वाले नुकसान के बारे में जाने बिना ही हम इनका सेवन कर लेते हैं. इसी के कुछ साइड इफेक्ट्स हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ लोग तो इसके इतने आदि हो जाते हैं कि डॉक्टर से भी सलाह नहीं लेते हैं. तो हम भी आपको बता देते हैं कि पैन किलर के क्या नुकसान हो सकते हैं.

दो तरह की होती है पेनकिलर
दर्द निवारक दवा दो पक्रार की एक नशीली और दूसरी गैर नशीली होती है. जो लोग नशीली दर्द निवारक दवा का ओवर डोज लेते हैं, उनकी मौत की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह लिए ना करें.
कैसे काम करती है पेन किलर मेडिसिन
पेन किलर्स का ओवरडोज आपके मुख्य तंत्रिका तंत्र का प्रभावित कर सकता है (Painkiller Effects). तंत्रिका तंत्र शरीर की सभी सूचनाओं को मस्तिष्क तक पहुंचाता है.
पेन किलर तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क के बीच के दर्द के सिग्नल को ब्लॉक कर देती है, जिससे दिमाग को दर्द का अनुभव नहीं होता है. कई बार इसके अधिक सेवन से लिवर भी खराब हो जाता है.
पेन किलर के सेवन से होने वाले नुकसान
जब आप दर्द निवारक दवाओं का सेवन अधिक करने लगते हैं, तो धीरे-धीरे इससे छोटी आंत की झिल्ली कमजोर होने लगती है, जिससे आंतों में घाव हो जाता है.
पेट संबंधी बीमारियों के होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इन दवाओं में एसिटामिनोफेन होता है, जो लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचाता है. अल्सर, दिल से संबंधित समस्याएं जैसे दिल की धड़कन तेज होना, मांसपेशियों में जकड़न आदि होने की आशंका रहती है.
उपाय
1 गर्म दूध में हल्दी डालकर पिएं. इससे बदन दर्द, मांसपेशियों में होने वाला दर्द कम होता है. हर दिन एक्सरसाइज करने की आदत डालें. इससे हल्के-फुल्के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.
2 दिनचर्या को सुधारें. जगने-सोने, खाने-पीने की आदत को सुधारें. कई बार नींद पूरी नहीं होने पर भी सिर दर्द होता है. खाली पेट रहने या बाहर का उल्टा-सीधा अधिक खाने से पेट दर्द होने लगता है.
3 सिर दर्द, आंखों की थकान, गर्दन में तनाव, पीठ की मांसपेशियों में तनाव ऑफिस में लगातार बैठकर काम करने से भी होता है. एक ही अवस्था में ना बैठें. तनाव कम लें. संतुलित आहार लें.
4 अदरक के सेवन से सिर दर्द से बच सकते हैं. हां, जब कोई भी दर्द अधिक हो, तो फिर डॉक्टर के पास तुरंत जाएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal