आजकल सेक्स मानवीय जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वहीं कई बार सेक्स से होने वाले खतरे और बिमारी के चलते लोगों में डर भी बना रहता है कि ओरल सेक्स मजेदार होने के बावजूद जोखिमभरा भी हो सकता है क्योंकि ओरल सेक्स करने की वजह से थ्रोट कैंसर या गले के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। अगर आप भी ओरल सेक्स करते हैं तो आपके लिए भी ये जानना बहुत जरूरी है कि इससे किस तरह आप गले के कैंसर का शिकार बन सकते हैं।
हो सकता है गले का कैंसर:
# मुंह में छाले या अल्सर होना जो कि तीन हफ्तों तक भी ठीक न हों। मुंह के नर्म ऊतक रंगहीन हो जाते हैं।
# निगलने में दर्द होता है। हमेशा लगता है कि गले में खाना फंस गया है। टॉन्सिल में सूजन होना।
# कुछ चबाते समय दर्द महसूस होना। गले में खराश और गला बैठने के साथ लगातार खांसी रहना।
# मुंह और होंठों पर सुन्नपन। मुंह में सूजन या दाने होना आदि।