क ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इसके बाद आप भी आर्डर करने से पहले सोचेंगे कि बाहर से मंगाया जाए या नहीं. आज की लाइफ में खाना बनाने का टेंशन कोई नहीं लेना चाहता है. ऐसे में सभी बाहर से आर्डर करने में यकीन रखते हैं जिसमें सिर्फ आपको फ़ोन से बताना ही पड़ता है कि क्या खाना है आपको और कुछ ही देर में आपको वो खाना गर्मागर्म मिल जाता है.

दरअसल आप कई बार ऑनलाइन एप के जरिए खाना ऑर्डर कर देते हैं. लेकिन जब आपको पता चले कि जो खाना आप खा रहे हैं वह जूठा हो तो फिर आपका रिएक्शन तो देखने लायक ही होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर डिलिवरी बैग से खाने के पैकेट निकालर खाकर उसे दोबारा बैग में रख रहा है. ढाई मिनट से ज्यादा के इस वीडियो को किसी ने अपनी छत से शूट किया है.
इतना ही नहीं यह जानी मानी फूड डिलिवरी कंपनी जमाटो का डिलिवरी ब्वॉय अपनी स्कूटी पर डिलिवरी बैग से खाने के पैकेट निकालर खाकर उसे दोबारा बैग में रख रहा है. जमाटो के डिलिवरी ब्वॉय का यह वीडियो आशीष हाजरा नाम के लड़के ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
जानिए आखिर कैसी लड़कियां हमेशा सेक्स करने के लिय रहती उत्तेजित…
इस बारे में जमाटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ब्लॉग लिखकर कहा कि कंपनी ने उस व्यक्ति को हटा दिया है. हमने उस व्यक्ति से लंबी बातचीत की और उसे अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया. उन्होंने कहा कि जमाटो की नीति है कि खाने के पैकेट से छेड़छाड़ की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
— AntMax (@Anishhazra) December 11, 2018
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal