मायावती की पार्टी बीएसपी 38, अखिलेश की समाजवादी पार्टी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जबकि दो सीटें रायबरेली और अमेठी में गठबंधन चुनाव नहीं लड़ेगा. उल्लेखनीय है कि यहां से सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ते रहे हैं, उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनितिक पार्टियों की नजर आगामी लोकसभा चुनाव पर टिकी है. इन चुनावों में अहम् रोल निभाने वाला राज्य उत्तरप्रदेश भी इस मामले में कमर कस चुका है. सूत्रों के अनुसार,यूपी की दो मुख्य पार्टियों ने गठबंधन करने का ऐलान किया है, इन पार्टियों में बसपा, सपा और आरएलडी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि यह खबर राहुल गांधी के लिए एक तगड़ा झटका साबित होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal