समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश भर में हुए आंदोलन को भाजपा सरकार की नाकामी बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समय रहते दलित समाज के प्रतिनिधियों से बात करती तो आंदोलन की स्थिति पैदा न होती।
केंद्र सरकार पैरवी करती, तो कमजोर न होता दलित एक्ट : राज बब्बर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ढंग से पैरवी की होती तो दलित एक्ट कमजोर न हुआ होता। उन्होंने कहा कि देश भर में दलित और आदिवासी समुदाय की नाराजगी को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, सभी से धैर्य की अपील करूंगा, ताकि इस समस्या का हल सरकार के न चाहने के बाद भी निकाला जा सके।
उन्होंने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि कीमतें आसमान छू रही हैं, क्योंकि मोदी सरकार ने 10 बार तेल पर ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार जनता के पैसे से सरकार का खजाना भर रही है। अगर मोदी सरकार आम लोगों पर ध्यान दे दे तो अभी भी तेल के दाम 10-15 रुपये प्रति लीटर कम हो सकते हैं