अंबेडकर जयंती- फगवाड़ा में हिंसा, 2 को लगी गोली, 6 अन्य भी घायल...

अंबेडकर जयंती- फगवाड़ा में हिंसा, 2 को लगी गोली, 6 अन्य भी घायल…

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती के मौके पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी दौरान पंजाब के फगवाड़ा में हिंसा की ख़बर सामने आई है. उधर, गुजरात में एक बीजेपी सांसद को बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोक दिया गया. जिसके बाद दलित नेता जिग्नेश मेवानी के कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.अंबेडकर जयंती- फगवाड़ा में हिंसा, 2 को लगी गोली, 6 अन्य भी घायल...

गृह मंत्रालय का अलर्ट

अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी राजनीतिक दल दलितों को रिझाने की कोशिश में लगे हैं. इसी के चलते गृह मंत्रालय इस मौके पर किसी भी तरह के जातीय और सियासी बवाल को रोकने के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां भी जयंती पर आयोजन किए जा रहे हैं, वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी राज्य सरकारों को गृह मंत्रालय की तरफ से सर्तक रहने के लिए कहा गया है.

पंजाब में अफवाह के बाद भड़की हिंसा

कपूरथला जिले के फगवाड़ा में पेपर चौक पर संविधान स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगी है. बीती देर रात किसी ने अफवाह फैला दी कि कुछ लोग वहां तोड़फोड़ कर रहे हैं. यह अफवाह आग की तरह वहां फैल गई और भारी संख्या में दलित समुदाय के लोग वहां जमा हो गए. दूसरे तरफ से कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग भी आ गए. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. जो बाद में गोलीबारी में बदल गई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों को गोली लग गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. सभी को उपाचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले वहां कई वाहनों में भी तोड़-फोड़ की गई.

शनिवार की सुबह कुछ बीजेपी के कुछ नेताओं ने संविधान स्थल की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. पुलिस ने बामुश्किल हालात को काबू में किया. इलाके में अब कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले के एसपी परमिंदर सिंह भण्डाल खुद मौके पर डेरा डाले हुए हैं. 

गुजरात में भी बवाल

गुजरात में एक बीजेपी सांसद को बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोक दिया गया. जिसके बाद जिग्नेश के कुछ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिग्नेश ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी के नेताओ का विरोध करते वक्त आदिवासी नेता सुबोध परमार, भरत शाह, जगदीश चावड़ा, राजु वलवईकर और दलित पेंथर विपिन रॉय को सारंगपुर से हिरासत में लिया गया.

बता दें कि दलित नेता जिग्नेश मेवानी कि धमकी के बाद आज बड़ी तादाद में बीजेपी के दलित नेता बाबा साहब आम्बेडकर कि प्रतिमा को फूल चढ़ाने पहुंचे तो, कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. जिग्नेश मेवानी ने एलान किया था कि वो बीजेपी के किसी भी नेता को आम्बेडकर कि प्रतिमा को फूल चढ़ाने नहीं देंगे.

वहीं, बीजेपी के नेता बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद में बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर फूल मालाएं चढ़ाने के लिए पहुंते, तो उनका विरोध किया गया. इसी दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने विरोध करने वालों को हिरासत में ले लिया. उधर, गुजरात के बड़ौदा से भी झड़प की ख़बरें आ रही हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com