केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि भारत में शांति भंग करने और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोपों से इनकार करने वाला पकिस्तान गंभीर चुनौती बन चुका है और इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से अलग-थलग करना जरूरी हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री गडकरी ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दे हल करने की लगातार पहल करता रहा है।
ब्रिटेन दौरे पर आए गडकरी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अप्रवासी समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “लेकिन क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों को फलने-फूलने देकर और जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी संगठनों की आर्थिक मदद कर पाकिस्तान क्षेत्र की शांति और सौहार्द को भंग करने में लगा हुआ है। यह एक गंभीर चुनौती है और हमें इस्लामाबाद को सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत है।” गडकरी ने ब्रिटेन को दक्षिण एशिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए कहा, क्योंकि मानवता के खिलाफ इस अभिशाप के चलते पूरे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है और आर्थिक विकास को नुकसान हो रहा है।
गडकरी ने कहा, “हमारे ठीक पड़ोस में सरकार प्रायोजित आतंकवाद खतरे का संकेत बन चुका है और अब समय आ गया है कि आतंकवादी संगठनों को फलने-फूलने देने वाले अपराधियों के खिलाफ मिलकर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।” गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत की केंद्र सरकार शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और बहुआयामी विकास तथा दक्षेस की प्रगति में विश्वास करती है।