1. एक चोर एक घर में घुसा
सब सो रहे थे उसने सबको दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया
तिजोरी तोड़ी देखा सभी नोट 1000 एवं 500 के थे
चोर को बहुत गुस्सा आया
उसने घर के सभी सदस्यों की ऊँगली में स्याही लगा कर चला गया.
2. अंगूरी भाभी – सुनिए भरभूति जी,
लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में
खाता खुलवा दिया है।
विभूति -अच्छा भाभी जी कौन सी बैंक में ?
अंगूरी भाभी – “चड्डी फसी”बैंक में।
विभूति बेहोश होते होते बचा,
फिर बोला – भाभी जी… वो “चड्डी फसी” बैंक नहीं,
“एच डि ऍफ़ सी” बैंक होता है।
अंगूरी भाभी – सही पकडे है।

3. पत्नियों का विकास क्रम:
1960 में:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी पहले से लिए खड़ी मिलती थी…!
1970 में :
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: अभी लाई जी…!
1980 में:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: लाती हूँ…!
1990 में:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: ला रही हूँ…! थोडा सब्र रखो…!
2000 में:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: लाऊंगी…! अभी सीरियल में ब्रेक आने दो..!
2010 में:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: हल्ला न करो…! खाली हो कर देती हूँ…! नहीं तो खुद से बना के पी लो…!
और आजकल:
पति: एक कप चाय…!
पत्नी: क्या कहा….?
पति: अजी कुछ नहीं…! एक कप चाय बनाने जा रहा था, सोचा तुमसे भी पूछ लूँ…! पियोगी क्या…?
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
