चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE द्वारा हाल में अपने नए स्मार्टफोन Blade Z Max को लांच किया गया था. जिसमे ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. ZTE Blade Z Max स्मार्टफोन को अभी सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में ही लांच किया गया था.
अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
किन्तु जल्दी ही भारत सहित दुनिया के अन्य स्मार्टफोन बाजार में भी इसे लांच कर दिया जायेगा. ZTE Blade Z Max स्मार्टफोन की कीमत 8,289 रूपए बताई गयी है. इस स्मार्टफोन को बेहद खास फीचर्स के साथ लांच किया गया है, जो एक बजट स्मार्टफोन है.
ZTE Blade Z Max स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल HD (1080 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले स्क्रैच-रेसिस्टेंट 2.5D ड्रैगनट्रेल ग्लास स्क्रीन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमे डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमे एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए इसमें 4,080mAh की बैटरी दी गई है. बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा ब्लूटूथ, WiFi (802.11b/g/n), GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal