ZIM vs PAK: हैरिस रउफ ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले टी20 मुकाबले में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। रउफ इसी के साथ पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने शादाब खान को पीछे छोड़ा।

पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के लिए रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ। रउफ ने बुलावायो में खेले गए मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

हैरिस रउफ ने जिंबाब्‍वे के रयान बर्ल (3) और ब्‍लेसिंग मुजरबानी को अपना शिकार बनाया। रउफ ने पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में शादाब खान को पीछे छोड़ा। 31 साल के रउफ ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.45 की औसत से 109 विकेट झटके। वहीं, शादाब खान ने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.57 की औसत से 107 विकेट झटके।

पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
हैरिस रउफ – 109
शादाब खान – 107
शाहीन अफरीदी – 97
शाहिद अफरीदी – 97
उमर गुल – 85
सईद अजमल – 85
इमाद वसीम – 73

टिम साउथी हैं नंबर-1
वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की बात करें तो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है। साउथी ने 126 मैचों में 22.38 की औसत से 164 विकेट चटकाए। अफगानिस्‍तान के राशिद खान 152 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। हैरिस रउफ अभी टॉप-10 की लिस्‍ट से बाहर हैं। वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 14वें नंबर पर काबिज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
टिम साउथी – 164
राशिद खान – 152
शाकिब अल हसन – 149
ईशन सोढ़ी – 138
मुस्‍ताफिजुर रहमान – 132

पाकिस्‍तान की विशाल जीत
बता दें कि पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन से परास्‍त किया। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को 108 रन पर ढेर कर दिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। याद दिला दें कि जिंबाब्‍वे-पाकिस्‍तान के बीच इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे मेहमान टीम ने 1-2 से अपने नाम की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com