नई दिल्ली। तमाम क्रेजी लोग इन दिनों आपको जहां-तहां देखने को मिल जाएंगे, जिनकी हाथों या कंधों पर ट्रैवल टैटू देखे होंगे। ट्रैवल टैटूज अपने क्लासिक डिजाइन से इन युवाओं को न सिर्फ अलग एक्सपीरियंस देते हैं, बल्कि फैशनेबल लुक भी देते हैं।
अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, चारो तरफ बिछी लाशे
ट्रैवल टैटू में कम्पास टैटू इन दिनों सबसे ज्यादा कॉमन है। बड़ी संख्या में युवा इसे अपने बाइसेप्स पर गुदवाए हुए आपको दिख जाएंगे। दरअसल, कम्पास टैटू घुमक्कड़ लोगों के मनोभाव को अच्छे से दर्शाती भी है। इसका डिजाइन कम्पास की तरह ही सिंपल- सा है, लेकिन ये एक अलग लुक देते हैं। यह टैटू कई अन्य डिजाइन में उपलब्ध है।
इसी के साथ कम्पास ऐंड पॉकेट क्लॉक टैटू ऐसे ट्रैवलर्स के लिए है, जो पहली बार कोई सिंपल ट्रैवल टैटू गुदवाना चाह रहे हैं या फिर कुछ अलग तरह की डिजाइन चाहते हैं। टैटू दिखने में पुरानी क्लॉसिक कलाई घड़ी जैसी लगती है। लोग इस टैटू को अपने बाइसेप्स या बांहों पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं।
पीएम मोदी को देश की जनता का ये बड़ा उपहार…पूरे देश में लगे ‘हर हर मोदी’ के नारे
इसके साथ ही इस टैटू की लोकप्रियता आजकल बहुत है। पर्यटक इसे बाइसेप्स, कंधे या सीने पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं। कम्पास टैटू का फैशन जब से आया है, तभी से यह पैटर्न भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह टैटू कई डिजाइन में हैं। ऐसा नहीं है कि ये टैटू सिर्फ लड़के ही बनवा सकते है, लड़कियां भी आजकल इस टैटू की दीवानी है।
इसी के साथ वाइल्डलाइफ टैटू में हाथी, शेर, चीता, घोड़ा, से लेकर छिपकली और सांप जैसे तमाम जीव-जंतुओं की टैटू बनाई जाती है। यह टैटू भी आजकल युवाओं के बीच काफी कॉमन है, लेकिन अपने डिजाइन की वजह से यह भी एक कॉम्प्लेक्स टैटू है। वाइल्डलाइफ लवर्स अपनी पीठ या सीने पर इस टैटू को गुदवाए हुए दिख जाएंगे। तो अगर आप भी सब से अलग दिखना चाहते है तो फिर बिना देर करें इस स्टाइल को ग्रेब करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal