यस बैंक को लेकर एक और अच्छी खबर आई है, जिसके चलते इस बैंक शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद 3 सितंबर को यस बैंक के शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 20.19 रुपये पर पहुंच गए।
सीसीआई ने अपनी रिलीज में कहा, “यह प्रस्तावित कॉम्बिनेशन सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा यस बैंक की शेयर पूंजी और मतदान अधिकारों के अधिग्रहण से संबंधित है।”
यस बैंक से जुड़ा जापान का बड़ा बैंकिंग ग्रुप
एसएमबीसी, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह जापान का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग समूह है, जिसकी दिसंबर 2024 तक कुल संपत्ति 2 ट्रिलियन डॉलर है और दुनियाभर में इसका बैंकिंग कारोबार है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने एसएमबीसी को यस बैंक में 24.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी थी। इस ट्रांजेक्शन के बाद एसएमबीसी, यस बैंक में सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है, हालांकि, अब भी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन को प्रमोटर का दर्जा नहीं मिला है।
6 साल में बुरी तरह गिरे यस बैंक के शेयर
पिछले 6 सालों में यस बैंक के शेयरों ने काफी बुरा दौर देखा है, क्योंकि भारी एनपीए के चलते 2019 के आखिरी में बैंक बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया था। इसके बाद फरवरी 2020 में आरबीआई ने दखल देते हुए एसबीआई को बैंक की कमान सौंपी।
इसके चलते यस बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई। साल 2017 के आसपास यस बैंक के शेयरों की कीमत 400 रुपये हुआ करती थी, लेकिन मार्च 2020 में गिरकर 11 रुपये तक आ गई। हालांकि, अब बैंकिंग ऑपरेशन में लगातार सुधार देखने को मिला है, और शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।