Yamaha ने एक नए स्कूटर Force X को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को मुख्य रूप से चीन जैसे बाजारों के लिए डेवल्प किया गया है। और कंपनी ने वही इसे लॉन्च किया है। फोर्स एक्स का डिजाइन काफी अच्छा दिखता है।
इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो Fascino 125 में है। Force X में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन है जो 6500rpm पर लगभग 8.9bhp और 5000rpm पर 9.7Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
चीन में इसकी कीमत भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1.07 लाख रुपये है। हालांकि इस स्कूटर के भारत में लॉन्च होने की संभावना नहीं है।
भारत में यामाहा रे जेडआर इसी तरह के डिजाइन के साथ पहले ही मौजूद है इसलिए कंपनी दो समान स्कूटर भारतीय बाजार में पेश नही करेगी।