चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस शुरू की है। इसके तहत 1 दिन के भीतर कंपनी स्मार्टफोन और अपने अन्य प्रोडक्ट की डिलीवरी करेगी, हालांकि एक्सप्रेस डिलीवरी के तहत उन्हीं प्रोडक्ट्स की डिलीवरी होगी जिन्हें एमआई.कॉम और एमआई स्टोर ऐप से खरीदा गया होगा। खास बात यह है कि कंपनी इसके लिए ग्राहकों से कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेगी। कंपनी की यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरू के लिए है।अगर आप भी एमआई.कॉम और एमआई स्टोर ऐप से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं और चाहते हैं कि 1 दिन में उसकी डिलीवरी हो तो आपके ऑर्डर करते समय चेकआउट से पहले डिलीवरी सर्विस को ऑप्शन चुनना होगा। हालांकि इस सर्विस के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें रखी हैं।