Xiaomi के नए टैबलेट्स जल्द होंगे लॉन्च

Xiaomi जल्द ही अपने नई Xiaomi Pad 8 सीरीज को चीन में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने Weibo पर इसका पहला टीजर जारी किया है जिसमें डिजाइन और कुछ की स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए गए हैं। लॉन्च डेट अभी तक डिस्क्लोज नहीं की गई है लेकिन प्री-ऑर्डर ओपन हो चुके हैं। ये टैबलेट्स इसी महीने Xiaomi 17 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि सीरीज में Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro शामिल होंगे, जो पिछले साल के Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro के सक्सेसर होंगे।

Xiaomi Pad 8 लॉन्च टीजर जारी
Xiaomi प्रेसीडेंट Lu Weibing ने Weibo पर अनाउंस किया कि Xiaomi Pad 8 सीरीज इसी महीने Xiaomi 17 सीरीज़ के साथ लॉन्च होगी। हालांकि एक्सैक्ट डेट अभी सामने नहीं आई है। नए टैबलेट्स में 11.2-इंच का डिस्प्ले और एक ‘हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर’ मिलेगा।

Xiaomi Pad 8 सीरीज को हल्के और पोर्टेबल डिजाइन के साथ लाया जाएगा। ये टैबलेट्स HyperOS 3 (Android 16 बेस्ड) पर चलेंगे। ऑफिशियल पोस्टर में डिटैचेबल कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट भी दिखाया गया है। चीन में Xiaomi Mall पर इसके लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। कस्टमर्स सिर्फ CNY 1 देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com