चीनी स्मार्टफोन मेकर और इलेक्ट्रॉनिक जाएंट शाओमी जल्द अपना अगला स्मार्टफोन रेडमी नोट 6 प्रो को लॉन्च करने वाला है. नए रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि डिवाइस का इंवाइट लीक हो चुका है. लीक इमेज की अगर बात करें तो ऐसा लगता है जैसे कंपनी इस डिवाइस को 1 नवंबर को दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च कर सकती है. शाओमी ये डिवाइस रेडमी नोट 5 प्रो के कुछ महीनों के लॉन्च के बाद ही इस फोन को मार्केट में उतारने का प्लान कर रही है.
प्रेस इंवाइट को GizBot ने लीक किया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप फ्रंट में दिया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन में 4 कैमरे दिए जाएंगे जिसमें जिसमें फ्रंट में दो और बैक में दो कैमरे होंगे. इंवाइट में फोन का स्लोगन है ‘ फ्लैगशिप कैमरा किलर.’
फोन के स्पेक्स
रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में 6.18 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जो FHD+ रेजॉल्यूशन और नॉच के साथ आएगा. डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर काम करेगा जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आएगा. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. तो वहीं फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा. शाओमी फोन में VoLTE इनेब्लड डुअल सिम नौनो सिम , डुअल बैंड, वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी का सपोर्ट दे रही है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है वहीं फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 10 पर काम करेगा
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
