साल 2019 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का साल रहा, जहां कंपनियों ने शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारें, स्कूटर्स और बाइक्स को लॉन्च किया। ऐसे में अब साल के आखिरी महीने में Xiaomi ने भी इस सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपनी Himo T1 ई-बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है। Xiaomi की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय करेंसी में कीमत करीब 30,700 रुपए है।
देखने में आपको यह व्हीकल किसी साइकिल की तरह लगेगा, लेकिन इसमें आपको एक मोटर भी मिलती है। यह एक ऐसा वाहन है जो पैडल और मोटर दोनों से चलता है। यही कारण है कि इसे ई-बाइक कहा जा रहा है। आज हम आपको इसके दूसरे बड़े फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद अंदाजा लगा सकें कि भारत की सड़कों पर यह दूसरी ई-बाइक के मुकाबले कितनी दमदार और किफायती साबित होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal