Xiaomi ने किया बड़ा एलान, भारत में इन Smartphone को मिलेगा HyperOS अपडेट

 शाओमी ने HyperOS कस्टम यूआई को सबसे पहले होम मार्केट चीन में पेश किया था। इस लेटेस्ट ओएस को कंपनी ने Xiaomi 14 series के साथ पेश किया था।

इसी कड़ी में कंपनी ने जानकारी दी है कि HyperOS को अभी आखिकार भारतीय ग्राहकों के लिए भी पेश किया जा रहा है।

कंपनी ने जारी की डिवाइस लिस्ट

इतना ही नहीं, कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है, जिनके लिए लेटेस्ट ओएस को लाया जा रहा है।

HyperOS की भारत में कब हो रही एंट्री

शाओमी ने जानकारी दी है कि HyperOS कस्टम यूआई को भारतीय ग्राहकों के लिए कल यानी 29, फरवरी को लाया जा रहा है।

इन डिवाइस को मिल रहा HyperOS अपडेट

1.Xiaomi 14

2.Xiaomi 13 series

3.Xiaomi Pad 6

4.Xiaomi Smart Band 8 Pro

5.Xiaomi 13T series

6.Redmi Pad SE

7.Xiaomi 12 Series

8.Xiaomi 12T Series

9.Redmi Note 13 Series

10.Redmi Note 12 Pro+ 5G

11.Redmi Note 12 5G

Xiaomi 14 कब हो रहा भारत में लॉन्च

Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है। हालांकि, इस सीरीज में कंपनी भारत के बाहर दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ulta को ला रहा है।

वहीं, भारत में फिलहाल इस सीरीज का Xiaomi 14 फोन ही लाया जाना कन्फर्म हुआ है। कंपनी ने Xiaomi 14 को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर एक लैंडिंग पेज तैयार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com