‘X साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन’, Elon Musk को क्यों हैं यूक्रेन पर शक?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सर्वर सोमवार को कई बार डाउन हुआ। इस मामले पर खुद एलन मस्क ने चिंता जताई है। X के मालिक और DOGE के बॉस एलन मस्क ने दावा किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़े स्तर पर साइबर अटैक हो रहे हैं। उन्हें शक है कि यूक्रेन साइबर अटैक को अंजाम दे रहा है।

यूक्रेन रीजन से हुआ था साइबर हमला: मस्क
फॉक्स न्यूज से बातचीत करते हुए एलन मस्क ने कहा कि हमें यह पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन रीजन से जनरेट आईपी एड्रेस वाले साइबर अटैकर्स ने एक्स को डाउन कर दिया। यह एक बड़े लेवल पर साइबर हमला था।

एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, फलस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप डार्क स्टॉर्म टीम ने एक्स पर DDoS हमले की जिम्मेदारी ली है। यह ग्रुप उन देशों और संस्थाओं को निशाना बनाने के लिए जाना जाता है जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई में मदद कर रहे हैं।

41 प्रतिशत यूजर्स को ऐप चलाने में आई समस्याएं
सोमवार को downdetector.in वेबसाइट्स पर भारत से 4000 से ज्यादा, अमेरिका से 18,000 और यूके से 10000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 41 प्रतिशत लोगों को एप में समस्याएं आईं। वहीं 51% लोगों को वेब में एक्सेस करने में समस्याएं हुईं और लगभग 8 प्रतिशत ने बताया कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हुई।

स्टैटिस्टा के अनुसार दुनियाभर में X के करीब 61.1 करोड़ यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स हैं। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं।

मस्क ने दी यूक्रेन को चेतावनी
हाल ही में एलन मस्क ने रूस के खिलाफ यूक्रेन के युद्ध प्रयासों की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि उनकी स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा के बिना यूक्रेन के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की की बैठक हुई थी।

इस बैठक में दोनों नेताओं की बीच काफी नोकझोंक हुई थी। ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की के कदम विश्व युद्ध 3 को न्योते दे रहे हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की को युद्ध विराम समझौता करने की अपील की है। वहीं, जेलेंस्की का कहना है कि जब तक रूस यूक्रेन की सारी जमीन नहीं लौटाता तब तक यूक्रेन युद्ध नहीं रोकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com