WTC फाइनल: मांजरेकर ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग 11…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. मांजरेकर ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को और एक स्पिनर को शामिल किया है.

 पूर्व भारतीय बल्लेबाज की प्लेइंग 11 में अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा जगह नहीं बना पाए हैं. मांजरेकर ने मोहम्मद सिराज को तरजीह दी है. वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद तीसरे तेज गेंदबाज होंगे. 

ईशांत के अलावा मांजरेकर की प्लेइंग 11 में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी जगह बनाने में असफल रहे. संजय मांजेरकर ने अपनी टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुना है. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, ‘मैं मानकर चल रहा हूं कि मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की धूप भी निकलेगी. तो मैंने अपनी टीम इसी को ध्यान में रखते हुए चुनी है.’

मांजरेकर की प्लेइंग 11 के मुताबिक, ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे पर विराट कोहली, पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे पोजिशन पर हनुमा विहारी उतरेंगे. इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आएगा. मांजरेकर ने स्पिनर के तौर पर सिर्फ आर अश्विन को रखा है. 

मांजरेकर की प्लेइंग 11 के मुताबिक, ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा होंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे पर विराट कोहली, पांचवे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और छठे पोजिशन पर हनुमा विहारी उतरेंगे. इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आएगा. मांजरेकर ने स्पिनर के तौर पर सिर्फ आर अश्विन को रखा है. 

सिराज को प्लेइंग 11 में जगह देने पर मांजेरकर ने कहा कि वह स्विंग गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे गेंदबाज को टीम से बाहर रखना कठिन फैसला हो सकता है. ईशांत, शमी और बुमराह सीम बॉलर हैं. सिराज इनमें से अलग हैं. 

ये है संजय मांजरेकर की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com