एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के सुपर-10 के ग्रुप-1 मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी काक और हाशिम अमला सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। दोनों टीम के स्कोर को 2.4 ओवर में 25 रनों तक ले जा सके थे कि हाशिम अमला 5 गेंद में 5 रन बनाकर चलते बने।
अमला के बाद क्विंटन डी काक और फॉफ डू प्लेसिस आए। दोनों ने के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप हुई थी कि फॉफ डू प्लेसिस 27 गेंद में 7 चौका और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर चलते बने।
डू प्लेसिस के बाद एबी डिविलियर्स साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक का साथ देने के लिए आए। दोनों के बीच 7 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि क्विंटन डी कॉक 31 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर चलते बने।
डी कॉक के बाद एबी डिविलियर्स और जेपी डुमनी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई थी कि डी कॉक एबी डिविलियर्स 29 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद जेपी डुमनी ( नाबाद 29 रन, 20 गेंद) और डेविड मिलर (19 रन, 8 गेंद) ने पारी को आगे बढ़ाया और दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रनों तक ले गए। डेविड मिलर को पारी के आखिरी ओवर में दौलत जदरान ने चलता किया।