वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार के कई कारण बताए जा रहे हैं और इसमें सबसे अहम वजह है टॉप ऑर्डर का जल्द आउट हो जाना। 40 ओवर के बाद मैच भारत की पकड़ में आने लगा था और उस वक्त रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धौनी का आउट होना भारत के लिए मुश्किल भरा रहा। रवींद्र जडेजा तो कैच आउट हुए, लेकिन धौनी रन आउट के शिकार बने और अब धौनी का ये रन आउट सवालों के घेरे में आ गया है।
अब लोगों का आरोप है कि जिस वक्त धौनी आउट हुए, उस वक्त 30 यार्ड सर्किल के बाहर 6 खिलाड़ी थे और ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही अंपायर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए और कोई उचित फैसला लेना चाहिए। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अंपायर को वो गेंद नो बॉल देनी चाहिए थी। नो बॉल होने पर भी खिलाड़ी रन आउट हो सकता है। भारत को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे, लेकिन फर्गुसन के ओवर में तेजी से दो रन लेने की कोशिश में मार्टिन गुप्टिल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। यूजर्स इस स्थिति को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं…