WHO :- दुनियाभर में रोज़ स्तर पर रिकॉर्ड किए गए कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नये मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनिया भर में  350,000 नए कोरोना वायरस के मामले एक दिन में रिकॉर्ड किए गए हैं। यू.एन. स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में 350,766 मामलों की पुष्टि की गई रोज़ उच्च स्तर लगभग 12,000 रिकॉर्ड से अधिक है। इसमें  यूरोप से 109,000 से अधिक मामले शामिल हैं।

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रकोप हर कुछ हफ्तों में दोगुना हो रहा है। फ्रांसीसी अस्पताल में आईसीयू में बेड की कमी चल रही हैं। बढ़ते मामलों के कारण स्पेन ने मैड्रिड में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख डॉ माइकल रयान ने कहा कि कोई नए जवाब नहीं हैं।

उनका कहना है कि हालांकि एजेंसी चाहती है कि देशों को आर्थिक लॉकडाउन से बचने के लिए, सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा हो और वे इस दिशा में कदम उठाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com