Meta एआई वॉट्सऐप पर धूम मचा रहा है। पिछले एक महीने में एआई असिस्टेंट तेजी से यूजर्स के बीच पॉपुलर हुआ है। वॉट्सऐप यूजर्स अब एक नए फीचर के साथ अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेटा एआई को एक नया फीचर मिला है, जो कस्टम GIF बनाने की सुविधा देता है। नए अपडेट के साथ आप कुछ भी इमेजिन कर सकते हैं। यहां मेटा AI के साथ WhatsApp पर कस्टम GIF बनाने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
मेटा एआई पर GIF कैसे बनाएं?
मेटा एआई के इस नए फीचर का वॉट्सऐप पर इस्तेमाल करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है कि वॉट्सऐप अपडेट वर्जन के साथ इंस्टॉल हो।
2. वॉट्सऐप ओपन करें।
3. इसके बाद चैटबॉक्स में राइट साइड पर लिंक जैसे आइकन पर टैप करें।
4. अब आपके सामने सबसे नीचे इमेजिन का विकल्प होगा। जिस पर टैप करें।
5. अब जिस भी जिस की आपको इमेज चाहिए, उसके बारे में प्रॉम्प्ट दर्ज करें।
6. बस कुछ ही पल में हुबहू इमेज बनकर आ जाएगी, जैसी आप बनाना चाहते हैं।
7. अब फर्ज करिए आप जेनरेट की गई इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इमेज के नीचे एनिमेट का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप कर दें।
8. अब नीचे सेंड का आइकन दिखेगा, जिस पर टैप करके इमेज को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
वॉट्सऐप मेटा एआई के खास फीचर्स
मेटा एआई वॉट्सऐप पर सिर्फ GIF बनाने से कहीं ज्यादा काम कर सकता है। यह टूल यूजर्स को उनके रोजमर्रा के जीवन में मदद करने के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है।
सजेशन के लिए परफेक्ट टूल: मेटा एआई से आप किसी भी चीज के बारे में सजेशन ले सकते हैं। इसके जरिये आप ट्रिप के लिए प्लान बनवा सकते हैं।
क्वेरीज का जवाब: मेटा एआई आपके किसी भी सवाल का जवाब आसान भाषा में देता है। यहां मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब आसान भाषा में मिल जाता है।
टेक्स्ट समराइज: लंबे-लंबे पैराग्राफ पढ़ने से मुक्ति पाना चाहते हैं तो यह टूल आपके काम का है। यहां टेक्स्ट को छोटे-छोटे प्वाइंट में समराइज किया जा सकता है।
ग्रुप में डिस्कशन: इस टूल का इस्तेमाल ग्रुप में किया जा सकता है। बातचीत के दौरान मेटा AI की मदद ली जा सकती है।