चक्रीय चक्रवाती घेरा और पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में 12 स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इधर शुक्रवार की दोपहर राजनांदगांव में अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेल बारिश भी शुरू हो गई है। अगले कुछ घंटों में राजधानी रायपुर और आस-पास के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण पश्चिम अफगानिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक स्थित है। इसके प्रभाव से एक भारी चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास 1.5 किलोमीटर तक विस्तारित है। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर तक बनी हुई है। गुस्र्वार को की देर शाम अंबिकापुर समेत अन्य जिलों में बूंदाबांदी हुई।
इन जिलों में इतना रहा न्यूनतम और अधिकतम तापमान
रायपुर 32.0 21.7
अम्बिकापुर 27.0 14.8
बिलासपुर 29.8 19.2
पेंड्रारोड 28.2 14.6
जगदलपुर 32.9 18.6
(इकाई : डिग्री से.)
शहर प्रतिदिन वर्षा ऋतू वर्षा
रायपुर 0.0 0
अम्बिकापुर 0 126
बिलासपुर 0 19
पेंड्रारोड 0 8
जगदलपुर 4.0 4