Rain forecast for Two days in Jamshedpur Jharkhand लौहनगरी समेत पूरे कोल्हान का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। रविवार को हअले सुबह बारिश हुई। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप खिली और ठंड काबू में रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रविवार से लौहनगरी समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने के साथ बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है। वज्रपात तो नहीं हुआ, लेकिन बारिश का पूर्वानुमान सच निकला।
पूर्वानुमान के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है। इसके बाद आने वाले तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान घटता-बढ़ता रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से दो सप्ताह के पूर्वानुमान में बताया गया कि पांच मार्च तक शहर और आसपास के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
अब शीतलहरी की संभावना नहीं
आने वाले दिनों में शीतलहरी चलने की संभावना नहीं है। शनिवार को शहर में धूप खिली रही थी। सुबह हल्के कुहासा छाया रहा, जो सूर्य निकलने के साथ ही छट गया। मौसम विभाग ने शहर का अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। इस दौरान आद्र्रता अधिकतम 89 और न्यूनतम 35 प्रतिशत रही।