सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इडस्ट्री को नए पहचान दिलाने और इंटरनेशनल फिल्ममेकर को भारतीय इंडस्ट्री की ओर आकर्षित करने के लिए WAVES का आयोजन करने की तैयारी की है। यह चार दिवसीय इवेंट नवंबर 2024 में गोवा में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। इस इवेंट के जरिए सरकार भारतीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पहुंच ग्लोबल मार्केट तक लेकर जाना चाहती है।
भारत सरकार मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (M&E) स्किल को बढ़ावा दे रही है। इसे लेकर गोवा में इस साल नवंबर में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का आयोजन होना है। इस इवेंट में हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून और स्टीवन स्पीलबर्ग शामिल होंगे। इसके जरिए सरकार भारतीय मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पहुंच ग्लोबल मार्केट तक लेकर जाना चाहती है।
WAVES को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दावोस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम समिट जैसा इवेंट होगा। इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) कर रही है। इसके साथ ही इसे भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से जोड़ा जा सकता है। इस इवेंट को लेकर भारत सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
कंटेंट क्रिएशन का हब बनेगा भारत?
WAVES का सबसे पहला उद्देश्य है कि भारत को वर्ल्ड कंटेंट क्रिएशन हब के रूप में स्थापित किया जा सके।
इसके लिए मंत्रालय अपनी इंडस्ट्री में फिल्म प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन में अत्याधुनिक तकनीकी के विकास और उपयोग को शोकेस करेगा।
WAVES इंटरनेशनल फिल्ममेकर को भारतीय इंडस्ट्री की क्षमता की तरफ आकर्षित करने का एक अचूक प्रयास है।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन?
WAVES इवेंट 21 नवंबर को शुरू होगा , जो चार दिनों तक चलेगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इसके अलावा इस शनिवार को दिल्ली में कर्टन रेजर प्रोग्राम की तैयारी की गई है, जिसमें बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे।
इस प्रोग्राम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अलग-अलग देशों के राजदूत और कम से कम 70 इंडस्ट्री लीडर शामिल होंगे।
ये सभी दिग्गज इस बात पर चर्चा करेंगे कि समिट को किस तरह से आकार दिया जाए , जिससे लाभ मिल सकें।
इवेंट में क्या होगा खास
WAVES में कई अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किए जानें का वादा किया गया है, जिसमें कॉन्फ्रेंस, बिजनेस इवेंट, एग्जीबिशन, मीडिया मार्केट और टैलेंट शोकेस स्टेज को शामिल किया गया है।
यह एक बड़े पैमाने का आयोजन है , जो वर्ल्ड मीडिया और एंटरटेनमेंट इडस्ट्री में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal