Vivo Y20A ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने Y-सीरीज का नया हैंडसेट Vivo Y20A भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo Y20A में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 

Vivo Y20A की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y20A स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है और यह एंड्राइड 11 पर आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में Snapdragon 439 के साथ 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। 

कैमरा सेक्शन

वीवो ने फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20A स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का बोके लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo Y20A स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।        

Vivo Y20A की कीमत 

Vivo Y20A स्मार्टफोन की कीमत 11,490 रुपये है। इस कीमत में 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को Nebula ब्लू और Dawn व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। वहीं, वीवो वाय 20ए की बिक्री 2 जनवरी 2021 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। 

Vivo Y20 (2021)

आपको बता दें कि वीवो ने Vivo Y20 (2021) को हाल ही में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 599 RM (करीब 10,900 रुपये) है। Vivo Y20 (2021) स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित FunTouch OS पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600×720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

वीवो ने फोटोग्राफी के लिए Vivo Y20 (2021) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का बोके सेंसर और तीसरा 2MP मैक्रो लेंस है। साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com