Vivo V60e 5G vs Vivo V50e 5G: Vivo ने अपनी V सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V60e 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन इसे टीज करते हुए कंपनी ने डिजाइन, कलर वेरिएंट, कैमरा फीचर्स को लेकर कुछ-कुछ जानकारी शेयर कर चुकी है।
Vivo V60e 5G के ऑफिशियल टीजर के अलावा इस फोन को लेकर काफी अन्य जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को पिछले वेरिएंट Vivo V50e 5G के मुकाबले कितना अपग्रेड किया है। इसकी जानकारी शेयर कर रहे हैं। यहां हम दोनों फोन के फीचर्स और स्पेक्स कम्प्येर कर रहे हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo V60e 5G स्मार्टफोन का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है। यह काफी हद तक Vivo V60 की तरह है। इस फोन में पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल, ग्लॉसी रियर पैनल और प्लास्टिक बिल्ड के साथ आएगा। Vivo V50e 5G की बात करें तो इसमें अगल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। Vivo V50 की तरह यह फोन भी धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है।
Vivo V60e में कंपनी 6.77-इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटेस 1800 निट्स होगी। Vivo V50e स्मार्टफोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1300 निट्स है।