हाल ही में खबर आई है कि चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी वीवो ने अपने V5 सीरिज का नया वर्जन V5s प्लस मार्केट में लॉंच करने वाली है. हो सकता है कम्पनी अपना यह स्मार्टफ़ोन 27 अप्रैल लॉन्च कर दे. इसकी कीमती कम्पनी 18,990 रुपये रख सकती है.

इस फ़ोन के फीचर की बात करे तो-
इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है इस स्मार्टफोन में V5 की तरह ही MT6750 चिपसेट और 4 GB रैम हो सकती हैं. साथ ही कैमरा 20 MP का फ्रंट अौर 13 MP का रियर हो सकता है, इस स्मार्टफोन में 64 GB की स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
साथ ही इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 mm पोर्ट और एक माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फ़ीचर दिए गए है. यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal