Virat Kohli Retirement News भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के अधिकारी ने ये जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कोहली को इस फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को बीसीसीआई के अधिकारी ने ये जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने कोहली को इस फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। बता दें कि कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट में रन बनाने को संघर्ष कर रहे हैं और हो सकता है कि इसी वजह वह अब टेस्ट से संन्यास लेने का सोच रहे हो।
वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से नाकाम रहे थे और पांच टेस्ट की सीरीज में 25 के आसपास की औसत से महज 190 रन बना सके थे। ऐसे में कोहली अगर टेस्ट से रिटायरमेंट ले लेते हैं तो कौन उनकी जगह टीम में जगह लेगा, आइए जानते हैं टॉप-3 नाम जो इस रेस में सबसे आगे है।
Virat Kohli अगर छोड़ते हैं टेस्ट क्रिकेट तो कौन लेगा उनकी जगह?
करुण नायर (Karun Nair)
साल 2017 में अपने आखिरी 6 टेस्ट मैच खेलने वाले करुण नायर का नाम लिस्ट में सबसे पहले है। अगर विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले लेत हैं तो करुण को टीम में जगह मिल सकती है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 मे विदर्भ टीम को खिताब जिताने में उनका अहम हाथ रहा था। दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए 2016-17 टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था।
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य सितारा माना जा रहा है। तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए खूब रनों का अंबार लगाया। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैच में 509 रन बनाए हैं।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
ध्रुव जुरेल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वह मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से डेब्यू किया था और रांची टेस्ट में वह प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे। 24 साल के ध्रुव के नाम चार टेस्ट हैं जिनमें 40.40 की औसत से 202 रन हैं। उनके बल्ले से एक फिफ्टी आया है।