श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि श्रद्धा ने अपना चेहरा ढक रखा है शायद ऐसा उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए किया है।
फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग इन दिनों ऋषिकेश में चल रही है। इस दौरान श्रद्धा स्कूटी पर नजर आईं। वीडियो में श्रद्धा ने अपना चेहरा काले कपड़े से ढक रखा है। उन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्कूटी से जाते हुए श्रद्धा एक नन्हीं बच्ची के गालों को छूती हुई निकल जाती हैं। आप भी देखें वीडियो।
श्रद्धा कपूर ने कहा कि तीर्थनगरी की आबोहवा और गंगा दर्शन का अनुभव बेहद खास है। श्रद्धा का कहना है कि शूटिंग के दौरान व्यस्तता के चलते आम लोगों की तरह घूम नहीं कर पा रही हैं। लिहाजा जल्द परिवार के साथ वह दोबारा ऋषिकेश आएंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा एक और एक्टर है। वहीं फिल्म में यामी गौतम स्पेशल अपियरेंस में हैं। फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। श्रीनारायण सिंह ने ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ डायरेक्ट की थी और अक्षय कुमार की यह फिल्म सुपरहिट रही थी। एक बार फिर वह नए विषय के साथ दस्तक दे रहे हैं, इस बार समस्या बिजली चोरी की है।
देखे विडियो:-