NEW DELHI: BOllywood के दबंग खान Salman Khan इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड Lulia Vantur के साथ Relationship को लेकर काफी चर्चा में हैं। लेकिन अब मामला कुछ और है।
बॉलीवुड में कई नए कलाकारों का करियर बनाने वाले सलमान खान अब अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया का भी करियर सवारने में लगे हुए हैं।
जी हां लूलिया ने सलमान के दोस्त हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर लूलिया ने अपना पहला गाना गया है। हिमेश और लूलिया की एक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों काफी करीब खड़े हैं और माईक पकड़े हुए हैं। आपको बता दें कि एल्बम को टी सीरीज ने लांच किया है। इस खूबसूरत गाने के बोल हैं ‘एवरी नाईट एंड डे’।
वैसे सलमान जल्द ही उनके साथ मिलकर 6 और ट्रैक की म्यूज़िक एल्बम लॉन्च करेंगे, जिसकी पॉप सिंगर लूलिया होंगी। आपको ये भी बता दे कि जल्द लूलिया हिंदी सीख रही हैं और वो एक प्रोफेशनल सिंगर की तरह अपना करियर बनना चाहती हैं। जिसके लिए सलमान उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
वही कुछ समय पहले ऐसे भी खबर आई थी कि लूलिया और सलमान खान का ब्रेकअप हो गया। वैसे सलमान और अपने रिश्ते को लेकर कहती हैं कि वो सलमान को एक अच्छा दोस्त मानती हैं।