टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया दूसरा वन-डे विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम ने प्रोटियाज को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
इस मैच को जितना कोहली युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के लिए याद रखेंगे उतना ही वह इस मैच को फैंस की वजह से भी कभी नहीं भूला पाएंगे। आइए जानते हैं आखिर क्यों…
पोस्टर लेकर आए थे फैंस
इस मैच में कोहली एक समय पर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तब द. अफ्रीका का स्कोर 118 रन पर 9 विकेट था। इस दौरान उनके पीछे कुछ फैंस उनका और अनुष्का का एक पोस्टर लिए उन्हें शादी की बधाई देते हुए नजर आए।
कोहली पीछे मुड़कर हुए लाल
कोहली ने फैंस की इस बधाई पर हाथ हिलाकर स्वीकारा और शर्मा गए। दरअसल इस पोस्टर पर लिखा था, शादी मुबारक। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में इन दोनों ने इटली में शादी की थी। इसके बाद जनवरी में वह अपनी पत्नी के साथ द. अफ्रीका दौर पर भी आए। लेकिन अनुष्का पहले टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आईं।