चोरी से बचने के स्मार्ट तरीके आ गए हैं तो चोरी करने के भी कई स्मार्ट तरीके आप भी जानते होंगे। चोर भी सम्राट हो गए हैं आज के दौर में, चोरी करने के कई तरीके निकाल लेते हैं। लेकिन जरुरी नहीं है जो हम करने जा रहे हो वो सही ही हो। कई बार खराब किस्मत के चलते अपने ही काम उलटे पड़ जाते हैं।अभी अभी : इस देश पर हुआ बड़ा हवाई हमला, लगे लाशों के ढेर…
जैसे इस चोर के साथ हुआ है, जी हाँ चीन में एक चोर चोरी करने गया लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे। दरअसल, चीन के पुटियन शहर में एक चोर स्टोर में चोरी करने की नीयत से अंदर घुसा ही रहा था कि अचानक ही शटर डाउन हो गया और उसका पैर फंस गया। लाख कोशिश करने के बाद भी चोर का पैर नहीं निकल पाया।
जब लोगों ने इसे देखा तो पुलिस को सुचना दी और पुलिस के आते ही उस चोर को उस शटर से छुटकारा मिला। यही वीडियो CCTV में रिकॉर्ड हो गया जिसे फेसबुक पर भी शेयर कर दिया गया। आइये देखते हैं इस वीडियो को।
देखे विडियो:> https://www.facebook.com/shanghaiist/videos/10156118383421030/