सेट से लारा दत्ता ने बहुत ही दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, लारा दत्ता एंड टीवी शो ‘हाई फीवर…डांस का नया तेवर’ को होस्ट कर रही हैं. लारा ने ये मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वे डर के मारे जज के सोफे से ऊपर चढ़ी हुईं हैं. और अपने पैर नीचे रखने को तैयार नहीं. हैं. वहां मौजूद सारे लोग उन्हें घेर कर खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लारा ने लिखा “आज सेट पर खास मेहमान आया है!!!!! मिकी माउस!!!!” वीडियो में लारा दत्ता के चेहरे के हाव-भाव देखने वाले हैं.
बता दें, लारा दत्ता जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी डांसर भी हैं. फिल्मों में उनका डांसिंग स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आता है. इस शो को लेकर वह एक्साइटेड भी हैं, नर्वस भी हैं. लारा ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म अंदाज से कदम रखा था. उसके बादउन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया जैसे-मस्ती, नो एन्ट्री, काल, भागम भाग, पार्टनर, हाउसफुल, और चलो दिल्ली.
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal