हम में से कई लोग कॉकटेल पिने के दीवाने होते हैं. यदि आप एक हार्ड कोर कॉकटेल लवर हैं और अलग अलग कॉकटेल ट्रॉय करने में नहीं हिचकते तो यह ‘आइस बॉल कॉकटेल’ आपके लिए हैं.
कॉकटेल केमिस्ट्री नाम का यह यूट्यूब चैनल सिर्फ कॉकटेल लवर्स के लिए बना हैं. अपने पहले वीडियो के तौर पर होस्ट ने सभी को आइस बॉल के अंदर कॉकटेल बनाना सिखाया.
यह कॉकटेल बना कर आप अपने घर आने वाले मेहमानो को जरूर इम्प्रेस कर देंगे. और इसे बनाना इतना मुश्किल भी नहीं हैं. तो इस दिलचस्प आइस बॉल कॉकटेल को बनाने की विधि जानने के लिए आगे क्लिक कर पूरा वीडियो जरूर देखे.