NEW DELHI: रणबीर और कटरीना की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बड़े समय बाद बॉलीवुड में कोई म्यूजिकल फिल्म रिलीज हो रही है।
अभी-अभी: जवानों की शहादत पर बोला परिवार, ये बड़ी बात सुनकर सरकार भी रह गई दंग…
दर्शक भी ‘जग्गा जासूस’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अभी तक रिलीज हुए सभी गाने चार्ट बस्टर्स में टॉप पर चल रहे हैं और इसका नया गाना ‘खाना खाके’ भी इस लिस्ट में शुमार होने के लिए तैयार है।
अभी-अभी: वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी, दिखे महाप्रलय के संकेत अब पूरी दुनिया हो जायेगी तबाही…
ये गाना काफी अलग है। इसके बोल हैं, ‘सब खाना खाके, दारू पीके चले गए, चले गए’। जितने यूनिक इस गाने के बोल हैं उतना ही यूनिक इस गाने का म्यूजिक है। इस गाने से फिल्म की कहानी का भी थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है।
कैटरीना इस गाने में आकाश नाम के एक शख्स का बर्थडे मना रही हैं जो शायद फिल्म में उनका ब्वॉयफ्रेंड है। तो अगर ऐसा है तो कहीं रणबीर के फैंस नाराज न हों जाएं कि कैट उन्हें छोड़ भला किसके प्यार में पड़ी गईं हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal