आज के इस दौर में इंसान दफ्तर से घर और घर से दफ्तर की रेस में इस तरह से उलझा है की उसके पास अपनों के लिए समय नही है। लेकिन इस भाग-दौड़ के जीवन में अक्सर एक ऐसा पल भी आता है जब हम हताश और निराश होने लगते हैं।
भले ही तनाव का कारण कुछ भी हो और ऐसे समय पर लगता है की जीवन में संकट सिर्फ मेरे हिस्से में आ रहा है। लेकिन अगर कुछ पल निकाल के हम कुछ ऐसे गीत है जिन्हें सुने तो मन को एक अजीब सुकून मिलता है। हिंदी सिनेमा ने हमारें मनोरंजन के लिए बेशुमार फिल्में दे चूका है। आज भी हर महीने फ़िल्में रलीज होती है। जिनमें किसी न किसी के लिए प्रेरणा छुपी होती है। बस फैसला आपके मन को करना होता है वह किस राह की तरफ चलना चाहता है।
आज हम हिंदी फिल्मों को सिर्फ मनोरंजन के तौर देखते हैं। कुछ देर हंसते हैं और फिर भूलकर अपने अपने काम में लग जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पुराने गाने सुनाने जा रहें हैं। जिसे सुनकर आपको खुद अच्छा लगेगा। इंसान को अपनी मुसीबत से खुद लड़ना है और उसपर जीत हासिल करना पड़ता है। लेकिन हमारी कोशिश है की अगर आपको लगता है की जीवन में तनाव ज्यादा है तो जरा इन पुराने गानों को एक बार जरुर सुने और अगर आपको लगता है की आपको सुकून मिला और निराशा के बदले मन में किरन जागी तो हमारी मेहनत सफल हो गई।